बिलासपुरसमस्या

देवरीखुर्द चौक पर आंदोलन कर रहे लोगों का बैनर पोस्टर ले उड़े विरोधी, आज चक्काजाम

उदय सिंह

शहर से सटे ग्राम पंचायत देवरी खुर्द की हालत बेहद दयनीय है ।प्रशासनिक जांच में यह साबित हो चुका है कि देवरीखुर्द वर्षा छाया क्षेत्र में है और यह क्षेत्र नदी किनारे होने के बावजूद यहाँ भीषण जल संकट की स्थिति है ।अगर जल्द ही कुछ सकारात्मक नहीं किया गया तो आने वाले वर्षों में यह इलाका मानव विहीन हो सकता है ,क्योंकि यहां पानी है ही नहीं। या तो शहर से लाकर पानी उपलब्ध कराना होगा या फिर यहां वाटर रिचार्ज करने की कोशिश करनी होगी। वही यहां की सड़कें भी बेहद खराब है। विकास यहां छू तक नहीं गया है। लिहाजा प्रशासन की नींद तोड़ने के लिए आजाद युवा संगठन के साथ क्षेत्र के नागरिक पिछले 6 दिनों से देवरीखुर्द चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनके धरना प्रदर्शन से जिला प्रशासन को तो कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन संगठन के विरोधियों की नींद उड़ गई और उन्होंने धरना प्रदर्शन को ध्वस्त करने के लिए अजीब अजीब हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए। धरना स्थल पर लगे बैनर पोस्टर तक चुरा लिया गया। ऐसी ओछी हरकत पर आजाद युवा संगठन के इशहाक कुरैशी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए इस बहाने ही सही विरोधियों ने भी धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन तो दिया है ।इसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी ज्ञापित किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि विरोधी केवल 3 फीट के छोटे बैनर ही क्यों ले गए । अगर उन्हें इसकी जरूरत थी तो यहां लगे बड़े बैनर भी वे खुशी-खुशी ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज बैनर चोरी किया गया है। कल मंच भी उखाड़ दिया जाएगा ,लेकिन इससे आंदोलनकारियों का हौसला डिगने वाला नहीं है ।

वहीं पिछले 6 दिनों से धरना प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की अनदेखी के चलते अब देवरीखुर्द वासियों ने चक्का जाम का निर्णय लिया है ।पंचायत भवन से हाई स्कूल बर खदान एवं चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति से एफसीआई गोदाम तक की सड़क को बनवाने , पानी की समस्या के निराकरण , वार्ड नंबर 8 ,11, 17, 18 के लगभग 5 एकड़ 25 डिसमिल आबादी घोषित परिवारों को पट्टा वितरण, ईट भट्टे से आने वाली भारी वाहनों पर निषेध ,अंधा मोड़ को सीधा करने की मांग को लेकर मंगलवार को आजाद युवा संगठन और गांव पंचायत देवरी खुर्द के निवासी पुलिस चौकी के पास 12:00 बजे से चक्का जाम करेंगे। इससे यहां विवाद की स्थिति भी पैदा हो सकती है , लेकिन प्रशासन ने अब तक इसे लेकर कोई गंभीरता प्रदर्शित नहीं की है।

error: Content is protected !!
Letest
सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द...