पचपेड़ी

पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह निकल रहा पानी…दर्जनों वाहन चालकों की गाड़ी हुई खराब, पता चलते ही पेट्रोल पंप में हुआ हंगामा…वीडियो वायरल

उदय सिंह

मस्तूरी – पेट्रोल की जगह पेट्रोल पंप से पानी निकलने की घटना सामने आई है, जिसमें जब वाहन चालकों के वाहन खराब होकर बंद पड़ गए तब उन्हें इसकी जानकारी हुई और उन्होंने पेट्रोल पंप पहुँचकर हंगामा मचाया, जिस पर जब जांच की गई तो सच मे पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी निकल रहा था। दरअसल पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में स्थित ओशो पेट्रोल पंप में सोमवार सुबह अचानक पेट्रोल की जगह पानी निकलने एवं एक दर्जन से अधिक गाड़ियों में पानी युक्त पेट्रोल डलने से हड़कंप मच गया। वही इस घटना का अब वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में जोंधरा से पामगढ़ (जांजगीर) जिला को जोड़ने वाली मेन रोड पर ओशो फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप है।

जहां सोमवार सुबह 10 -11 बजे के आसपास अपने मंजिल की ओर आने – जाने वाले वाहनों के मालिक ओशो पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुँचे और पेट्रोल डलवाकर अपनी मंजिल की ओर निकल गए लेकिन अचानक बीच रास्ते में गाड़िया (बाइक) अचानक बंद होने लगी। कई वाहन चालकों को रास्ते में ही मैकेनिक बुलाना पड़ गया, तो कई बाइक चालको ने पैदल ही अपने बाइक को धक्का देकर मैकेनिक तक पहुँचाया जहाँ पता चला की उनकी गाड़ीयो  में पेट्रोल की जगह पानी डली हुई है। जिसके बाद दर्जनों बाइक सवार सीधे ओशो पेट्रोल पंप पहुंचे और इसकी शिकायत पेट्रोल पंप संचालक से कर हल्ला मचाने लगे तब पेट्रोल पंप संचालक ने मौके पर मैकेनिक को बुलाकर एवं पंप में तैनात कर्मचारियों ने एक एक कर गाड़ियों से पानी युक्त पेट्रोल को निकलवाया।

लेकिन फिर भी दर्जनों गाड़ियों के करबोरेटर में पानी घुसने से गाड़ीयां खराब हो गई और उनका घंटो समय भी बरबाद हो गया। वही जब इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक से बात की गई तब उन्होंने बताया की उन्हें भी इसकी जानकारी नही है कि यह कैसे हो गया, पेट्रोल पंप संचालक ने बताया की मेरे हजार लीटर से अधिक पेट्रोल में पानी घुस गया।जिससे 1 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय...