
उदय सिंह
पचपेड़ी – अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना पचपेड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को 20 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी पचपेड़ी ने विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम बेल्हा से मोटरसाइकिल में अवैध महुआ शराब लेकर ग्राम धुर्वाकारी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल रेड की कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से आरोपी विनोद पाटले 25 वर्ष पिता रामदास पाटले और चंद्र प्रकाश रात्रे 27 वर्ष पिता पंचराम रात्रे, दोनों निवासी पचपेड़ी, को पकड़ लिया। उनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 13 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया। थाना पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।