
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पेड़ पर एक युवक की फांसी से झूलती लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकुलकारी (बड़ेकारी) स्थित कौआताल नामक तालाब के पास सुबह भोर में लगभग 5 बजे के आसपास बबूल के पेड़ पर एक युवक की लाश गमझे के सहारे पेड़ पर झूलती हुई मिली,

ग्रामीणों ने पास जाकर देखने पर युवक की पहचान गांव के ही शाहरुख भार्गव पिता खिखराम भार्गव उम्र 25 वर्ष के रूप में की, जिसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों के साथ पचपेड़ी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या जैसा कदम उठाया यह पुलिसिया जांच में स्पष्ट होगी।