पचपेड़ी

पचपेड़ी पुलिस पर अवैध वसूली का मामला….कार्रवाई का डर दिखा ग्रामीण से वसूले 1 लाख 5 हजार रुपए, वीडियो वायरल,

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि आरक्षक गजपाल जांगड़े ने आम नागरिक जोगी नायक को आबकारी एक्ट में फंसाने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपए की मांग की थी। मामला निपटाने के डर से पीड़ित ने अपनी जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपए की व्यवस्था की और वह रकम आरक्षक को दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, मानिकचौरी निवासी जोगी नायक को 6 अक्टूबर की शाम हेड कांस्टेबल हरवेंद्र खूटे ने थाना परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में बुलाया था। वहां आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल भी मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे धमकाया कि उसके खिलाफ गुंडा-बदमाश का केस दर्ज किया जाएगा और 50 लीटर शराब की जब्ती बनाकर जेल भेज दिया जाएगा। पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की, बाद में 1 लाख 5 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

मजबूर होकर जोगी नायक ने अपनी जमीन गिरवी रखकर रकम जुटाई। उसने अपने घर में आरक्षक गजपाल जांगड़े को बुलाकर पैसे दिए, जिसकी पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई। वीडियो में पीड़ित की पत्नी आरक्षक के सामने रुपए रखती दिख रही है और पुलिसकर्मी खुद उन रुपयों को गिन रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले के सामने आने के बाद पचपेड़ी थाने के टीआई की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है, फ़िलहाल इस वीडियो से पुलिस विभाग की छवि फिर धूमिल हुई है, जिसमें क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं