
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्हा में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की शाम एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बेल्हा निवासी रोशनी मरकाम ने थाना पचपेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे उसका भाई अमन राज मरकाम मुन्ना किराना दुकान के पास मौजूद था। तभी गांव के अभय उईके उर्फ पउव्वा, अजय उईके उर्फ भोंदल और रोशन उईके तीनों युवक वहां पहुंचे और पुरानी बात को लेकर उससे गाली-गलौज करने लगे।

जब अमन ने गाली देने से मना किया तो तीनों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मिलकर हाथ-मुक्कों से बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान अमन राज के नाक, मुंह, हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल युवक को परिजनों द्वारा तत्काल सीएचसी मस्तूरी ले गया, जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है वहीं बताया गया कि युवक की नाक टूट चुकी है जिसका आपरेशन किया जाएगा वहीं उसका उपचार जारी है। इस घटना की रिपोर्ट पर थाना पचपेड़ी पुलिस ने अभय उईके उर्फ पउव्वा, अजय उईके उर्फ भोंदल और रोशन उईके के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं पचपेड़ी पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।