छत्तीसगढ़

स्कूल की छुट्टी की मियाद बढ़ी, अब 24 के बाद खुलेंगे ताले

सत्याग्रह डेस्क

इन दिनों निजी और सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन छुट्टियां चल रही है। नियमानुसार यह छुट्टियां 15 जून तक चलनी थी और 16 जून से स्कूल के पट एक बार फिर खुल जाने थे, लेकिन नौतपा खत्म होने के बाद भी तापमान है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा। अभी भी पूरे प्रदेश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास मंडरा रहा है। जाहिर है इस भीषण गर्मी में स्कूल खोलने से बच्चों को बेहद तकलीफ होगी ।

इस साल ग्रीष्मकालीन अवकाश भी समय से पूर्व आरंभ किया गया था क्योंकि गर्मी असहनीय होने लगी थी। वही हाल छुट्टियां समाप्त होने के बाद भी नजर आ रही है। इसलिए रविवार को अचानक से स्कूली शिक्षा विभाग ने छुट्टियां आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियां 24 जून तक जारी रहेगी। मध्यप्रदेश में इसकी अधिसूचना जारी हो चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है लेकिन रविवार होने की वजह से जिला शिक्षा अधिकारी को यह आदेश नहीं मिला है।

सत्याग्रह news.in ने बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आर एन हीराधर से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने भी मीडिया के माध्यम से ही ऐसी जानकारी मिलने की पुष्टि की और कहा कि रविवार होने की वजह से उन्हें ऐसा कोई लिखित आदेश नहीं मिला है ।अलबत्ता उन्होंने यह भरोसा जरूर जताया है कि सोमवार को उन्हें आदेश की कॉपी मिल जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष उम्मीद से अधिक गर्मी पड़ रही है और इस गर्म मौसम में स्कूल खोलना संभव नहीं। इससे बच्चों को बेहद परेशानी होगी और वे बीमार भी पड़ सकते हैं। इसलिए अब 24 जून के बाद ही स्कूल खुलेंगे। वैसे जानकार बता रहे हैं कि 24 जून के बाद यह तिथि बढ़ाकर 1 जुलाई भी हो सकती है।

फिलहाल स्कूलों की छुट्टियां करीब 1 सप्ताह आगे बढ़ जाने से बच्चों की तो चांदी हो गई है। वहीं अभिभावकों ने भी फिलहाल राहत की सांस ली है।

error: Content is protected !!
Letest
अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त दो अलग अलग हत्या की वारदातों का हुआ खुलासा... लकड़ी से वार कर पत्नी की हत्या तो वही कुल्हाड़ी मारकर प... सिम्स में सक्रिय है निजी अस्पतालों के दलाल...मरीज फंसाने देते है झांसा, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पचपेड़ी थाना प्रभारी राज सिंह ने संभाला कार्यभार.... गुंडा-बदमाशों की लगवाई परेड, सख्त कार्रवाई के द... VIDEO:- लीलागर नदी में मिली चोरी की बाइक…सबूत मिटाने नदी में फेंकने की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, मल्हार चौकी प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह ने संभाला कार्यभार....बेहतर पुलिसिंग की उम्मीदें बढ़ीं