
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में पुरानी रंजिश को लेकर उपजे विवाद के बाद युवको द्वारा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी नकुल बंजारे ने दर्ज कराते हुए बताया है कि बुधवार की शाम करीब करीब 7 बजे प्रार्थी के बड़े भाई सिकंदर बंजारे उपेन्द्र बावरे के बाडी के पास था। तभी गांव के अतुल बावरे, मनीष बावरे और अन्य व्यक्ति के द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर सिकंदर बंजारे को गाली गलौच कर झगडा विवाद कर रहे थे। तभी बीच बचाव करने प्रार्थी गया। इस दौरान अतुल बावरे, मनीष बावरे एवं अन्य व्यक्ति के द्वारा उसके साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी। जिसे मना करने पर अतुल बावरे अपने हाथ में रखे टंगिया से प्रार्थी के सिर और कंधा में वार कर दिया। यही नहीं वहा मौजूद मनीष अपने हाथ में रखे डण्डा से प्रार्थी को पीटा। जिससे प्रार्थी को काफी चोट आई है। इधर मामले में पचपेड़ी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।