
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना रतनपुर क्षेत्र के रामनगर रामटेकरी सीढ़ी के पास शनिवार रात्रि करीब 8 बजे एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रोहन सोनी निवासी मालीबाड़ी वार्ड क्रमांक 05 रतनपुर ने पुलिस को बताया कि वह लाइट डेकोरेशन का कार्य करता है और घटना के समय टेकरी के नीचे खड़ा था। उसी दौरान रामनगर निवासी विजय सारथी और आनंद सारथी वहां गाली-गलौज करते पहुंचे। जब रोहन ने उन्हें गाली देने से मना किया, तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद विजय सारथी ने बेल्ट से रोहन की पीठ पर प्रहार किया, जबकि आनंद सारथी ने चाकू से पेट के दाहिनी ओर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। मौके पर मौजूद पवन सारथी ने बीच-बचाव कर किसी तरह झगड़ा शांत कराया। घायल युवक ने तत्काल घटना की रिपोर्ट थाना रतनपुर में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों विजय सारथी और आनंद सारथी के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।