सक्ती

शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या…. दो आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

सक्ती – थाना मालखरौदा पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला अपराध क्र. 255/2025 धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने मात्र तीन दिनों में जांच कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दलालपाली निवासी छोटूराम यादव पिता चीनीलाल यादव 45 वर्ष की हत्या उसके ही गाँव के दो युवकों द्वारा की गई थी। आरोपी धरमू अजगल्ले पिता ठाकुर राम अजगल्ले 34 वर्ष और विनोद अजगल्ले पिता पालू राम अजगल्ले 37 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम दलालपाली, मृतक के परिचित थे।दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को ग्राम जमगहन के मुक्तिधाम के पास छोटूराम का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। शव की पहचान के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, गवाहों के बयान और साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि मृतक की गला घोंटकर हत्या की गई थी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की और साइबर टीम की मदद ली। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि वे मृतक से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे, लेकिन पैसे नहीं देने पर दोनों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर एवं हाथ-मुक्कों से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी।इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव (रा.पु.से.) के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में उप निरीक्षक अनवर अली, स.उ.नि. नाजिर हुसैन, संतोष तिवारी, चौकी प्रभारी फगूराम, प्र.आर. दामोदर जयसवाल, कृष्णा तिवारी, आरक्षक सेतराम पटेल एवं साइबर टीम का विशेष योगदान रहा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार