
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना रतनपुर पुलिस ने एक महिला पर उसके पति द्वारा ब्लेड से हमला किए जाने के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भैरव बाबा मंदिर के पास रहने वाली लल्ली कौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति सोम सिंह सरदार ट्रक ड्राइवर है और लंबे समय से घर से बाहर रहकर दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है। जब भी वह घर आता है, गाली-गलौज और मारपीट करता है। दिनांक 26 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 4:30 बजे आरोपी घर आया और पत्नी से विवाद करने लगा। जब लल्ली कौर ने उससे कहा कि यदि वह दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है तो वहीं रहे, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए ब्लेड से उसके बाएं गर्दन पर वार कर दिया। बीच-बचाव करने आई उनकी बेटी रिब्बी कौर को भी दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लगी। घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिचित को फोन कर सूचना दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रतनपुर पुलिस ने आरोपी सोम सिंह सरदार के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 296 एवं 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।