
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह लीलागर नदी में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसंतपुर से गुजरी लीलागर नदी में बुधवार सुबह 6:30 के आसपास ग्रामीणों ने देखा कि पानी में औंधे मुंह एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद पास जाकर देखने पर ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के ही तुलसी पटेल पिता स्व.मेलाराम पटेल के रूप में की जो लगभग तीन दिनों से लापता था।

जिसकी सूचना ग्राम के कोटवार द्वारा पचपेड़ी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है वहीं मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिसिया जांच में स्पष्ट होगी फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।