
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना पचपेड़ी पुलिस ने चेतना विरुद्ध नशा एवं प्रहार अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 67 पाव (कुल 12.600 लीटर) देशी प्लेन शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 5360 रुपये आंकी गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जोंधरा में एक युवक अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर करण थवाईत पिता स्व. विजय थवाईत उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम जोंधरा को पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी के पास से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई।

आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री करने वालों के विरुद्ध निरंतर सख्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाया जा सके।