मस्तूरी

मस्तूरी:- शराबी प्रधानपाठक का वीडियो वायरल…शिक्षा विभाग की लापरवाही ने फिर किया शर्मसार, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ पर अधिकारियों की चुप्पी

उदय सिंह

बिलासपुर – मस्तूरी विकासखंड के शिक्षा तंत्र में अनुशासन और जिम्मेदारी की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। शिक्षक जैसी गरिमामयी पद पर बैठे लोग जब खुद नैतिकता का उल्लंघन करने लगें, तो शिक्षा का स्तर गिरना स्वाभाविक है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षा विभाग को कठघरे में खड़ा कर दिया है। ताजा मामला धनगवां संकुल के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवारी का है, जहां शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हितेंद्र कुमार तिवारी शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार, यह कोई नई बात नहीं है बल्कि यह शिक्षक लगभग रोजाना ही नशे की हालत में स्कूल आता है और बच्चों के बीच शर्मनाक हरकतें करता है। गुरुवार को भी प्रधानपाठक तिवारी शराब के नशे में इतने अधिक मदहोश थे कि वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मासूम स्कूली बच्चे उन्हें उठाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि शिक्षक लड़खड़ाते हुए गिर पड़ते हैं। यह दृश्य न केवल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जिम्मेदार अधिकारी ऐसी घटनाओं को लेकर कितने लापरवाह हैं। स्थानीय युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद फिर से शिक्षा विभाग की किरकिरी होना तय है।

बार-बार की शिकायतों पर भी कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानपाठक हितेंद्र तिवारी के खिलाफ कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन न तो संकुल समन्वयक ने ध्यान दिया और न ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कोई सख्त कदम उठाया। बताया गया कि सुशासन शिविर के दौरान भी गांववालों ने इस शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत की थी, फिर भी अधिकारी मौन बने रहे। यही कारण है कि ऐसे शिक्षक अब बेलगाम हो चुके हैं और खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

सरपंच प्रतिनिधि ने की शिकायत

वायरल वीडियो सामने आने के बाद जब ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से चर्चा के बाद उन्होंने मस्तूरी स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शिवराम टंडन से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में बताया गया कि प्रधानपाठक हितेंद्र तिवारी लगातार शराब पीकर स्कूल आ रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। ग्रामीणों ने बीईओ से मांग की है कि ऐसे शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाए और विभागीय जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए।

शिक्षा विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

यह पहली बार नहीं है जब मस्तूरी ब्लॉक में किसी शिक्षक का शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आया हो। हर सप्ताह शिक्षा विभाग से जुड़ी कोई न कोई विवादित खबर सुर्खियों में रहती है, जिससे यह स्पष्ट है कि यहां शासन-प्रशासन की निगरानी नाममात्र की है। विभागीय अधिकारी जब तक ऐसी घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेंगे, तब तक विद्यालयों की स्थिति सुधरना मुश्किल है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा विभाग में ऐसे कई शिक्षक हैं जो ड्यूटी के दौरान शराब पीते हैं, परंतु उनके खिलाफ कार्रवाई न होने से वे खुलेआम मनमानी करते हैं।

शिक्षा का मंदिर बना शर्म का अड्डा

विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां बच्चे अपने जीवन की नींव रखते हैं। लेकिन जब वही स्कूल नशे में धुत शिक्षकों की वजह से बदनाम होने लगे, तो यह समाज के लिए शर्म की बात है। वीडियो में नजर आ रहा दृश्य बच्चों की मासूमियत और सिस्टम की लापरवाही का करारा सबूत है। यह घटना केवल एक शराबी शिक्षक की नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की असफलता का आईना है। जिम्मेदार अधिकारी यदि समय रहते कड़ा कदम नहीं उठाते, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं और बढ़ेंगी, और सबसे बड़ा नुकसान उन बच्चों का होगा जिनके हाथों में किताबें होनी चाहिए, पर वे अपने शिक्षक को संभालने में लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला केवल एक शिक्षक की गलती नहीं, बल्कि उन अधिकारियों की भी है जो इन शराबी शिक्षकों को संरक्षण दे रहे हैं। लोगों ने शासन से मांग की है कि ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाए और दोषी अधिकारियों पर भी समान रूप से कार्रवाई हो, ताकि विभाग में अनुशासन की पुनः स्थापना हो सके। इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर साबित किया है कि मस्तूरी विकासखंड के शिक्षा विभाग को सुधार की कड़ी जरूरत है। जब तक ऐसे शिक्षक और लापरवाह अधिकारी पद पर बने रहेंगे, तब तक बच्चों का भविष्य और समाज की नींव दोनों खतरे में रहेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,