
उदय सिंह
मल्हार– मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम चौहा में शराब के नशे में बेटे ने अपने पंचायत सचिव पिता और मां के साथ मारपीट कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भागबली राय निवासी ग्राम चौहा जो पंचायत सचिव है उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा संदीप राय आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता है। कुछ दिन पहले भागबली राय ने अपने दोस्त की मोटरसाइकिल संदीप को चलाने के लिए दी थी, लेकिन बार-बार शराब पीने के कारण उसने मोटरसाइकिल वापस कर दी। इसी बात से नाराज होकर शुक्रवार दोपहर लगभग 12.30 बजे संदीप राय ने टिकारी चौक स्थित अंबेडकर चौक के पास अपने पिता और मां को गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान पिता के दाहिने हाथ की कुहनी, बाएं गाल और कान में चोटें आईं। घटना के समय ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी संदीप राय के खिलाफ धारा 115(2), 296 और 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।