
उदय सिंह
पचपेड़ी – मामूली विवाद में सगे भांजे ने अपने ही मामा पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मामा की आठ दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मनवा में हुई। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मनवा निवासी रमेशर पटेल 55 वर्ष 30 अक्टूबर की शाम घर में अकेले थे। तभी उनका भांजा अजय पटेल पिता कुंवर पटेल उम्र 29 वर्ष वहां पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि भांजे अजय ने पास में रखे डंडे से रमेशर पर लगातार वार कर दिए।

जिससे रमेशर के सिर सहित शरीर के विभिन्न जगहों पर गंभीर चोटे आई जिससे मौके पर ही बेहोश हो गए। परिजन उन्हें मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बिलासपुर स्थित सिम्स रेफर कर दिया।

सिम्स में लगभग 8 दिन इलाज चलने के बाद शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।इधर, घटना के बाद से आरोपी अजय पटेल फरार है।पचपेड़ी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।