
रमेश राजपूत

तखतपुर – जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है, लगातार सुने घरों में ताले टूट रहे है, चोरियाँ हो रही है, लेकिन इस बार चोरों ने नया कारनामा किया है, अज्ञात चोरों ने विदेशी शराब दुकान को निशाना बनाया है और लाखों की शराब को चोरी कर रफ्फूचक्कर हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार तखतपुर बेलसरी के सरकारी विदेशी शराब दुकान में 28 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने गार्ड को पीछे के रूम में बंद कर दुकान का ताला तोड़ा और ब्रांडेड 2 लाख 2850 रुपए के कीमती शराब को चुरा के ले गए। मामले में दुकान के मैनेजर सुनील यादव ने तखतपुर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है,

जिसमें उसने बताया है कि सुबह दुकान ने चपरासी ने उसे चोरी की सूचना दी और जब वह शराब दुकान पहुँचा तो देखा स्टॉक में रखे कीमती शराब गायब थे। मामले में तखतपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।