
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सकरी थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली गिरफ्तारी

ग्राम चोरभठ्ठी खुर्द में मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए तिरिथराम जगत पिता चतुरसिंह जगत, उम्र 44 वर्ष निवासी चोरभठ्ठी खुर्द, को कच्ची महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपी के पास से दो जरकिनों में कुल 30 लीटर शराब बरामद हुई, जिसमें एक जरकिन पूरी भरी बीस लीटर और दूसरी आधी भरी दस लीटर थी। शराब की अनुमानित कीमत 3,000 रुपये थी। आरोपी के पास शराब रखने या बेचने का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। तिरिथराम को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
दूसरी गिरफ्तारी
वहीं सकरी पुलिस ने संबलपुरी ओवर ब्रिज के नीचे दबिश देकर जीवन कौशिक पिता दूधराम कौशिक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 45 पाव देशी मदिरा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 33,600 रुपये बताई गई। दोनों ही मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब बिक्री और परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।