
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा में बीती रात एक युवक के मुर्गी फार्म में घुसकर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने पहले चोरी की और फिर इसका विरोध करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। प्रार्थी यश कुमार कैवर्त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 नवंबर की रात करीब 2 बजे वह अपने मुर्गी फार्म हाउस के परछी में सोया हुआ था। तभी तीन अज्ञात लोग फार्म के अंदर घुस आए और उसके सिरहाने रखे मोबाइल फोन वीवो वी40 कीमत लगभग 25 हजार रुपये को चोरी कर ले जाने लगे। आवाज़ सुनकर जागने पर यश कुमार ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन तीनों ने उसे पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए बेल्ट व मुक्कों से पिटाई कर दी।
मारपीट में उसे कोहनी, भुजा, दाहिने कनपट्टी और बाएं पैर में चोटें आई हैं। आरोपी मोबाइल लेकर मौके से मोटरसाइकिल में फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने पिता को दी, जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।मस्तूरी पुलिस ने अज्ञात तीन व्यक्तियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 303(2)-BNS, 331(4)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस को घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनमें आरोपियों की करतूत कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है।