छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिंपलेक्स के अधिकारियों को कलेक्टर की दो टूक कहा सीवरेज का काम दिसंबर तक खत्म करें

बैठक में सिवरेज के शेष बचे सभी कार्यों पर चर्चा की गई और अतिरिक्त टीम लगाते हुए दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

मंगलवार को कलेक्टर डा. संजय अलंग व कमिश्नर शप्रभाकर पाण्डेय ने शहर में सिवरेज के कार्य कर रहे सिप्लेक्स कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कौशिक दास, प्रोजेक्टर मैनेजर योगेश बारापात्रे सहित निगम के सिवरेज शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सिवरेज के वर्तमान में चल रहे व अपूर्ण कार्य को करने संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सबसे पहले सिवरेज पंपिंग स्टेशन की ज्वाली नाला संबंधित कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इस पर पंपिंग स्टेशन का ड्राईंग डिजाईन का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने और 1 अप्रैल से कार्य प्रारंभ कर 31 दिसंबर तक पूर्ण के निर्देश दिए गए। इसी तरह विद्यानगर एवं तेलीपारा में चल रहे मुख्य पाइप लाइन बिछाने के शेष कार्य को बरसात के पहले 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए कार्य की आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त मानव बल टीम लगाने की बात कही गई। इसके बाद शहर के विभिन्न स्थानों पर छुटे हुए इंटर कनेक्शन कार्य पर चर्चा की गई। इसपर 25 मार्च से कार्य शुरू करने की बात कहते हुए 30 जून 2019 तक 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसमें शेष बचे हुए कार्यों को भी सामान्तर रूप से पूर्ण करने की बात कही गई। इसी तरह सिटी कोतवाली ब्लास्टिंग कार्य पर चर्चा करते हुए सिप्लेक्स के अधिकारियों ने करीब 438 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य शेष होने की जानकारी दी। इसपर शेष कार्यों को 25 मार्च से प्रारंभ कर दिसंबर तक पूर्ण करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने और आवश्यकतानुसार टीम बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सीवरेज नेटवर्क अंतर्गत मुख्य पाइप लाइन क्लोज टिम्बरिंग मैथड से करने के लिए 25 मार्च से 6 टीम लगाते हुए कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने की बात कही गई। ओपनकट पद्धिति से पाइप लाइन बिछाने के लिए 3 टीम लगाकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

क्लिंनिंग एवं हाईड्रो टेसि्ंटंग कार्य पर चर्चा करते हुए मेनहोल व प्रापर्टी चेंबर की सफाई के लिए अलग-अलग 15 टीम लगाकर कार्य पूर्ण करने तथा सफाई एवं हाईड्रो टेस्टिंग कार्य के लिए जोन 1 को 10 से 12 भागों में बांटकर कार्य करने निर्देशित किया गया। हाईड्रो टेस्टिंग के लिए 500 मीटर प्रतिदिन के लिए तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 15 से 20 टीम लगाकर तय समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। प्रापर्टी चेंबर निर्माण कार्य पर चर्चा करते हुए पुनरीक्षित सर्वे के अनुसार लगभग 15000 प्रापर्टी चेंबर का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसमें भी समयसीमा में कार्य पूर्ण करने आवश्यक अतिरिक्त मानवबल टीम लगाने की बात कही गई।

दो बार ली गई बैठक

शहर में चल रहे सिवरेज के कार्यों को पूर्ण करने के लिए सिप्लेक्स के अधिकारियों की दो बार बैठक ली गई। शाम 4 बजे से निगम के सभागार में कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने बैठक ली। इसके बाद कलेक्टर डा. संजय अलंग ने कमिश्नर पाण्डेय सहित सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सिवरेज के शेष बचे सभी कार्यों पर चर्चा की गई और अतिरिक्त टीम लगाते हुए दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

error: Content is protected !!
Letest
नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख की ठगी..जान पहचान का झांसा देकर रची साजिश, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत, मस्तूरी: ग्राम कर्रा में ग्राम सभा के दौरान बवाल..पुलिस के सामने ही भिड़े दो पक्ष, हुई जमकर मारपीट सीपत : महिला की हत्या की नीयत से घर में घुसा आरोपी...चाकू की नोक पर मचाया आतंक, ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने के चक्कर में 1.41 लाख की ठगी...गूगल के माध्यम शातिर अपराधी सक्रिय पति ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट.. बिलासपुर:- एक और प्रधान पाठक सस्पेंड....स्कूली बच्चों से रेत, गिट्टी सीमेंट से बनवा रहे से ढलाई के ल... सिम्स मरच्यूरी में डेड बॉडी के नाम पर अवैध वसूली का मामला....चौकी प्रभारी सस्पेंड नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार....मल्हार पुलिस ने की कार्रवाई, पचपेड़ी : महिला पर धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से मुर्गा काटने ... आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार... मारपीट से परेशान युवक ने जहर पीकर की थी जान,