जांजगीर चाँपा

पुलिस ने किया अवैध शराब का जखीरा बरामद, 792 पेटी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार मध्यप्रदेश से शराब लाकर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर करते थे शराब की बिक्री

निर्माणाधीन मकान-गोदाम में छिपा कर रखा गया था 35 लाख का शराब

देवेंद्र निराला

जांजगीर-चांपा/महासमुंद| प्रदेश में दीगर राज्यों से शराब लाकर खपाने वाले अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का जांजगीर चांपा एवं महासमुंद पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों से 792 पेटी शराब बरामद किया है, जप्त शराब कि कीमत लगभग 35 लाख आंकी गयी है| पुलिस ने अवैध शराब के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही दो आरोपीयो कि संघनता से तलाश जारी है| पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले बाहरी राज्यो से अवैध शराब परिवहन-तस्करी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा श्रीमती पारुल माथुर

एवं पुलिस अधीक्षक जिला महासमुंद जितेंद्र शुक्ल के संयुक्त सूचना समन्वय एवं निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा श्रीमती पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में थाना सारागांव थाना बम्हनीडीह थाना चाम्पा के पुलिस दल की संयुक्त टीम गठित कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब संग्रहण किये जाने की सूचना पर छापामार कार्यवाही ग्राम कोनहापाट थाना सारागांव में की गई, जहा दीपक महंत के फार्म स्थित निर्माणधीन मकान गोदामनुमा घर मे 792 पेटी (38016 पाव) लगभग 6842.880 लीटर गोवा विस्की लगभग कीमती 3500000 रुपया (पैतीस लाख रुपये) बरामद किया गया। जो मौके पर उपस्थित पाए गए राजू महंत, समारू महंत, मनीष सहिस से पूछताछ पर बताया गया की राजेश पटेल निवासी मधुबन थाना बसना जिला महासमुंद एवम दीपक महंत निवासी कोनहापाट थाना सारागांव के द्वारा उपरोक्त शराब को बाहर (म.प्र.) से मंगा कर रखा गया है।

और इनके द्वारा देखरेख एवम आसपास वितरण एवम खपाने का कार्य किया जाता है। मामले में थाना सारागांव में अप. क्र 05 / 2020 धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत अरोपितगन राजेश पटेल, दीपक महंत, राजू महंत, समारू महंत, मनीष सहिस के विरुद्ध अपराध दर्ज किया जा कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में आरोपी राजू महंत, समारू महंत, मनीष सहिस को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जबकि दीपक महंत एवं राजेश पटेल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...