
उदय सिंह
मल्हार – चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुर के आश्रित ग्राम बेटरी में मछली पालन किए तालाब में जहरीला पदार्थ डालने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस कृत्य से तालाब की लगभग 40 क्विंटल मछलियाँ मर गईं, जिससे मछुवारा समिति को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, हनुमान प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम बेटरी ने मल्हार चौकी पहुंच पुलिस को बताया कि वह मछुवारा समिति,का अध्यक्ष है और समिति द्वारा ग्राम पंचायत जैतपुर के आश्रित ग्राम बेटरी स्थित तालाब को समिति ने 10 वर्ष के लिए 2 लाख रुपये में किरायेदारी के आधार पर लिया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति के सदस्यों द्वारा तालाब में लाखों की मछलियाँ डाली गई थीं।

प्रार्थी ने बताया कि 18 नवंबर 2025 की सुबह करीब 4 बजे जब वे तालाब के नियमित निरीक्षण के लिए पहुँचे, तो बड़ी मात्रा में मछलियाँ मृत अवस्था में पाई गईं। बड़ी मात्रा में मछलियों की अचानक हुई मौतों से लग रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तालाब में जहर डाला गया होगा।मृत मछलियों की कुल मात्रा लगभग 40 क्विंटल आंकी गई है। जिससे समिति को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है ।वही मल्हार पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 325 BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच करवाई में जुट गई है ।