
रमेश राजपूत
सक्ती – नकली नोटों के अंतराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सक्ती पुलिस और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये है। कार्रवाई तेलंगाना के कामारेड्डी थाना क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी सिद्धा गौड़ से मिली सूचना के आधार पर की गई। तेलंगाना पुलिस ने कामारेड्डी में आरोपी सिद्धा गौड़ को नकली नोट चलाते रंगे हाथ पकड़ा था। उसके बयान के आधार पर पता चला कि कोलकाता के सौरव डे, नारायण भगत और बिहार के रसीद अहमद कंप्यूटर, कलर प्रिंटर और जे.के. बॉन्ड पेपर के जरिए नकली नोट बनाकर फेसबुक के माध्यम से विभिन्न राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में सप्लाई कर रहे थे। तीनों को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ के डभरा क्षेत्र के नंदलाल जांगड़े और छतराम आदित्य को भी नकली नोट दिए गए थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर ने संयुक्त टीम गठित कर दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने बिहार के रसीद अहमद से 40 हजार रुपये में दो लाख रुपये की नकली नोट खरीदी थी और इसे अपने रिश्तेदार मनहरण उर्फ सोहन लहरे को खपाने के लिए सौंप दिया था। मनहरण उर्फ सोहन को रायगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने दो लाख नकली नोट में से 30 हजार रुपये चलाने तथा शेष 1 लाख 70 हजार रुपये घर में छिपाने की बात स्वीकारी। पुलिस ने बरामदगी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूरी कार्रवाई के बाद प्रकरण को आगे की कार्यवाही हेतु तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। संयुक्त टीम में निरीक्षक कमल किशोर महतो सहित डभरा व छपोरा चौकी के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।