कोटा

कोटा:- अमने गांव में दर्दनाक हादसा…. पानी की टंकी में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, हृदयविदारक घटना से पसरा मातम,

रमेश राजपूत

कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमने में शनिवार की दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां खेलते-खेलते एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। गांव में घटी इस हादसे ने पूरे परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका परी वैष्णव पिता कल्याणदास वैष्णव एवं माता सरस्वती वैष्णव, अपने मामा के घर अमने में थी। रोज की तरह वह घर के पास ही खेल रही थी। खेलते-खेलते वह आंगन के पास में बनी पानी की टंकी के नजदीक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि टंकी खुली हुई थी, और बगल में गिट्टी का ढेर पड़ा हुआ था जिसके कारण मासूम संतुलन खो बैठी और उसमें गिर पड़ी।

कुछ ही क्षणों में वह नीचे डूब गई और घटना किसी को पता भी न चल सकी। कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची को आसपास न देखकर खोजबीन शुरू की। उसी दौरान पानी की टंकी के पास उसकी चप्पल दिखाई दी। शक होने पर परिजन टंकी की ओर दौड़े और अंदर झांककर देखा तो परी पानी में डूबी हुई थी। बगैर समय गंवाए उसे बाहर निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा ले जाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वही इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

error: Content is protected !!
Letest
प्रॉपर्टी खरीदी के नाम पर स्कूल संचालक से 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला...पैसे लेकर नही की रजिस्ट्री कोटा:- अमने गांव में दर्दनाक हादसा.... पानी की टंकी में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, हृदयविदारक घ... छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का मिला जखीरा..3 आरोपियों से 1.70 लाख के नकली नोट बरामद, अंतराज्यीय गिरोह कर... बिलासपुर :- टोल प्लाजा के पास रॉन्ग साइड चल रही बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.... युवक की मौत फर्जी दस्तावेजों से जमीन धोखाधड़ी का मामला...आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर:- मेरी मौत का कारण सिर्फ प्रियंका सिंह, सुसाईड नोट छोड़ युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की थी आ... धान खरीदी को लेकर प्रशासन अलर्ट...अवैध रूप से भंडारित 75 बोरी धान जब्त, बिलासपुर:- दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत...आरटीओ ऑफिस लगरा के पास हुई दुर्घटना, शराब के नशे में साथी सुरक्षा गार्ड पर चाकू से जानलेवा हमला...फरार होने से पहले आरोपी गिरफ्तार, बटनदा... किसानों के लिए अच्छी खबर...एग्रिस्टेक पोर्टल में पंजीयन की तिथि बढ़ी, छूटे किसान अब 25 नवम्बर तक करा ...