
रमेश राजपूत
कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमने में शनिवार की दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां खेलते-खेलते एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। गांव में घटी इस हादसे ने पूरे परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका परी वैष्णव पिता कल्याणदास वैष्णव एवं माता सरस्वती वैष्णव, अपने मामा के घर अमने में थी। रोज की तरह वह घर के पास ही खेल रही थी। खेलते-खेलते वह आंगन के पास में बनी पानी की टंकी के नजदीक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि टंकी खुली हुई थी, और बगल में गिट्टी का ढेर पड़ा हुआ था जिसके कारण मासूम संतुलन खो बैठी और उसमें गिर पड़ी।

कुछ ही क्षणों में वह नीचे डूब गई और घटना किसी को पता भी न चल सकी। कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची को आसपास न देखकर खोजबीन शुरू की। उसी दौरान पानी की टंकी के पास उसकी चप्पल दिखाई दी। शक होने पर परिजन टंकी की ओर दौड़े और अंदर झांककर देखा तो परी पानी में डूबी हुई थी। बगैर समय गंवाए उसे बाहर निकाला गया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा ले जाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सूचना पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वही इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।