छत्तीसगढ़

जानिए क्या है रतनपुर में वार्डों के आरक्षण की स्थिति

डेस्क

शुक्रवार को धार्मिक नगरी रतनपुर नगरपालिका के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई । यहां अध्यक्ष का पद पहले से ही आरक्षित है। शुक्रवार को लाटरी पद्धति से बिलासपुर कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभागृह में कलेक्टर डॉक्टर संजय अलंग की मौजूदगी में 15 वार्डों में से आधे के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई। यहां परिसीमन के बाद 15 वार्डों में से 3 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित घोषित किए गए। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 5 राजेंद्र प्रसाद वार्ड, वार्ड क्रमांक 10 डॉक्टर अंबेडकर वार्ड और वार्ड क्रमांक 11 रत्नेश्वर वार्ड शामिल है । इसमें से वार्ड क्रमांक 5 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। आरक्षण की प्रक्रिया में 2 वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घोषित की गई है। इनमें से वार्ड 15 जवाहर लाल नेहरु वार्ड अनुसूचित जनजाति महिला और वार्ड क्रमांक 1 महात्मा गांधी वार्ड अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिए आरक्षित हुई है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 15 में से 4 वार्डों का आरक्षण हुआ है। इनमें से वार्ड क्रमांक 12 मौली माता वार्ड ,वार्ड क्रमांक 4 भगत सिंह वार्ड, वार्ड क्रमांक 9 महावीर वार्ड शामिल है । वही वार्ड क्रमांक 3 महामाया वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग के लिए आरक्षित घोषित हुआ है । कुल 15 में से 5 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं
शेष बचे सामान्य वार्डों में से 2 वार्ड महिला के लिए आरक्षित हुई है। महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड हैं वार्ड क्रमांक 7 गिरिजा बंद वार्ड और वार्ड क्रमांक 13 कबीर दास वार्ड । शेष वार्ड अनारक्षित घोषित हुए हैं। इस तरह वार्ड क्रमांक 2 गांधीनगर वार्ड क्रमांक 6 स्वामी विवेकानंद नगर वार्ड, वार्ड क्रमांक 8 लाल बहादुर शास्त्री, वार्ड वार्ड क्रमांक वार्ड और वार्ड क्रमांक 14 बैराग बंद वार्ड अनारक्षित घोषित हुआ है । वार्डो के आरक्षण के बाद अब रतनपुर में भी चुनावी घमासान तेज होने वाला है और नए नए दावेदार सामने आएंगे। लिहाजा रतनपुर में चारों राजनीतिक दलों के लिए चुनौती बड़ी होगी। इस बार यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधे मुकाबले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खलल पैदा कर सकते हैं ।

error: Content is protected !!
Letest
रायगढ़: पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़... 1.08 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइ... जांजगीर-चांपा : चालान पेश करने के नाम पर पैसों की मांग...शिकायत पर प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले त... प्रॉपर्टी खरीदी के नाम पर स्कूल संचालक से 40 लाख की धोखाधड़ी का मामला...पैसे लेकर नही की रजिस्ट्री कोटा:- अमने गांव में दर्दनाक हादसा.... पानी की टंकी में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौत, हृदयविदारक घ... छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का मिला जखीरा..3 आरोपियों से 1.70 लाख के नकली नोट बरामद, अंतराज्यीय गिरोह कर... बिलासपुर :- टोल प्लाजा के पास रॉन्ग साइड चल रही बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर.... युवक की मौत फर्जी दस्तावेजों से जमीन धोखाधड़ी का मामला...आरोपी गिरफ्तार बिलासपुर:- मेरी मौत का कारण सिर्फ प्रियंका सिंह, सुसाईड नोट छोड़ युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर की थी आ... धान खरीदी को लेकर प्रशासन अलर्ट...अवैध रूप से भंडारित 75 बोरी धान जब्त, बिलासपुर:- दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत...आरटीओ ऑफिस लगरा के पास हुई दुर्घटना,