
उदय सिंह
बिलासपुर – थाना सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित इल्युम बार की पार्किंग में रविवार देर रात विवाद के बीच युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर की रात को बार के बाहर पार्किंग में आरोपिया शिवानी खुटे और युवक निलेश गेंदले के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। मामला बढ़ता देख शिवानी के साथ आए प्रशांत कश्यप, आयुष यादव और यश तिवारी वहां पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास करने लगे। इसी दौरान विवाद और बढ़ गया।
बताया जाता है कि झगड़े के दौरान आरोपी यश तिवारी ने आवेश में आकर अपने पास रखे बटनदार चाकू से निलेश के पेट के बाएँ हिस्से पर वार कर दिया। घायल निलेश मौके पर गिर पड़ा, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी यश तिवारी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके के सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के कथन, और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर अपराध दर्ज किया है। घायल युवक का इलाज जारी है, वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।