जांजगीर चाँपा

चर्चित कस्तूरी ट्रेडर्स में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा…4 आरोपियों से लाखों का माल बरामद, सिलसिलेवार चोरियों में संलिप्त से सभी आरोपी,

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – अकलतरा थाना क्षेत्र में हुई सिलसिलेवार चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। कस्तूरी ट्रेडर्स में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस एवं सायबर टीम की सक्रियता से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 3 लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात, 28 चांदी के सिक्के, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद किया गया है। प्रार्थी अर्चित अग्रवाल 21 से 23 नवंबर के बीच परिवार सहित शादी में गए थे। लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। भीतर से नगदी, ज्वेलरी, चांदी के सिक्के और सीसीटीवी हार्डडिस्क चोरी पाए गए। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई।

फॉरेंसिक, फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच आगे बढ़ाई गई तथा शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। चार दिन की लगातार जांच में संजय नगर निवासी अफरोज खान और किशन कश्यप पर संदेह गहरा हुआ। पूछताछ में अफरोज ने अपने साथियों अनिल साहू व किशन कश्यप के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। किशन पूर्व में कस्तूरी ट्रेडर्स में कार्य कर चुका था और घर की जानकारी रखता था। सभी ने मिलकर ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, नगदी और अन्य सामान बैग में भरकर ले जाने की बात कबूल की। चोरी के बाद वायरल सीसीटीवी फुटेज देखकर राजेश रगड़े, राजेश सिदार और सुभाष रगड़े ने आरोपियों को ब्लैकमेल कर चोरी की रकम में हिस्सा मांगा।

अफरोज ने बिलासपुर में सभी को उनका हिस्सा बांटा था। पुलिस ने इन्हीं में से सुभाष रगड़े, अफरोज खान, राजेश सगड़े और अनिल साहू को गिरफ्तार कर राशि और सामान जब्त किया। दो आरोपी अब भी फरार हैं। इसी गिरोह ने 24 और 25 नवंबर की रात मां मोबाइल और साईं डेलीनीड्स में भी चोरी करना स्वीकार किया है, जिसमें 13 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। अकलतरा में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, थाना प्रभारी, सायबर टीम और अकलतरा पुलिस स्टाफ की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ... मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी...फर्जी एंट्री कर 920 क्विंटल धान की खरीदी, प्राधिकृत अध... रतनपुर में किसान जन चौपाल : धान खरीदी में अव्यवस्था पर भड़के विधायक अटल, कहा विधानसभा में सरकार का क... वन पट्टाधारी किसानों के लिए धान खरीदी प्रक्रिया बनी मुसीबत... समितियों में नही हो रही खरीदी, बाहर बे...