
उदय सिंह
बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मधुबन अटल आवास में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी रकम जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवास निवासी विजेन्द्र बैस पिछले कुछ महीनों से संदिग्ध रूप से अत्यधिक धनराशि खर्च कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली, तारबाहर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने संदेही विजेन्द्र बैस 38 वर्ष पिता महेश बैस, निवासी श्री कृष्णा गौशाला, मधुबन रोड स्थित अटल आवास के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को घर में रखी ₹ 14,00,000/- (चौदह लाख रुपये) नगद राशि मिली, जिसे पुलिस ने मौके पर ही जब्त कर लिया।

पुलिस ने संदेही से बरामद धनराशि के स्रोत के संबंध में दस्तावेज या संतोषजनक स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन वह कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सका।प्राथमिक रूप से धनराशि के अवैध होने की आशंका के चलते पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत रकम को विधिवत जप्त कर लिया है। मामले में आगे जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।