
टेकचंद कारड़ा
बिलासपुर – तखतपुर के बालक हाई स्कूल के सामने स्थित महादेव स्टोर्स में बीती रात अज्ञात चोर ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। दुकान संचालक महेंद्र कारड़ा 33 वर्ष निवासी बालक हाई स्कूल तखतपुर ने बताया कि वह 7 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह 8 दिसंबर को जब उसने मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देखने की कोशिश की तो सभी कैमरे बंद मिले। शक होने पर जब उसने दुकान खोली तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। काउंटर में रखे लगभग 10 हजार रुपए के सिक्के गायब थे और पान मसाला सहित कई कीमती सामान चोरी हो चुके थे। जांच करने पर पाया गया कि दुकान के अंदर का लोहे का दरवाजा टूटा हुआ था और पीछे की जाली को तोड़कर चोर अंदर घुसा।
सीसीटीवी कैमरे की तार भी अलग पड़ी थी, जिसे चोर ने चोरी के दौरान बंद कर दिया था। चोर पान पराग, पान बहार, मेघना बीड़ी, तंबाकू, राजश्री-विमल के पैकेट सहित करीब 40 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गया। वारदात का हिस्सा चोर की गतिविधियाँ पहले कैमरे में कैद भी हुई हैं। गौरतलब है कि दो वर्ष पहले भी इसी दुकान में इसी तरह चोरी हो चुकी है, जिसका आरोपी आज तक पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस ने महेंद्र कारड़ा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए तखतपुर थाना प्रभारी विवेक पांडे ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू करवायी है।