
रमेश राजपूत
बिलासपुर – कलेक्टर के निर्देश और उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक सप्ताह के भीतर विभिन्न क्षेत्रों से कुल 4 हाइवा, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 1 चैन माउंटेन मशीन को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर को मटियारी क्षेत्र से मुरुम का अवैध परिवहन करते एक हाइवा को पकड़कर थाना सीपत की अभिरक्षा में रखा गया।

03 दिसंबर को लमेर क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक हाइवा को कोनी पुलिस को सुपुर्द किया गया। इसी दौरान आमागोहान क्षेत्र में मुरुम के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त 1 चैन माउंटेन और 2 हाइवा को मौके पर ही सील कर चालकों की सुपुर्दगी में दिया गया। 06 दिसंबर को लमेर क्षेत्र में रेत भरकर ले जा रही 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर थाना कोनी को सौंपा गया।

वहीं 07 दिसंबर को निरतु क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन कर रहे 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर थाना सकरी में रखा गया। इसके साथ ही निरतु, लोखड़ी, पाठबाबा और धुरिपारा क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने बनाए गए रैंप को भी तोड़ दिया गया। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन और परिवहन पर आगे भी इसी तरह निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।