बिलासपुर

बिलासपुर : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी…कोनी- सेंदरी के बीच हुआ दर्दनाक हादसा, दो छात्रों की मौत, चार गंभीर

उदय सिंह

बिलासपुर – कोनी–सेंदरी मार्ग पर रविवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पीएससी की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र रतनपुर रोड की ओर खाना खाने जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और तीन बार पलटी खाकर जंगल की झाड़ियों में जा घुसी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कोनी थाना पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर 26 वर्ष बिलासपुर में रहकर पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

रविवार की रात वह अपने दोस्तों भास्कर राजपूत 22 वर्ष निवासी जैतपुरी बेमेतरा, अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी, दिशु रत्नाकर और श्याम सिंह राजपूत के साथ कार क्रमांक OD 15 M 4400 से रतनपुर रोड की ओर निकले थे। कार ईशु रत्नाकर चला रहा था। कोनी थाना पार करने के बाद तुर्काडीह चौक के आगे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पलटते हुए झाड़ियों में जा घुसी। भीषण टक्कर के चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहे ईशु रत्नाकर और भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चार छात्रों को गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलते ही कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल छात्रों को तुरंत अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों मृत छात्रों के शव को कब्जे में लेकर मरच्यूरी भेजा। सोमवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में शव अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए गए। हादसे के सही कारण का पता घायलों से पूछताछ के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। यह दर्दनाक घटना फिर एक बार तेज रफ्तार के खतरे की ओर इशारा करती है और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की जरूरत को मजबूती से रेखांकित करती है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...