
उदय सिंह
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस के सामने मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी कार के ड्राइवर ने अचानक दरवाज़ा खोल दिया, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक रुपेश गेंदले दरवाजे से टकराकर सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अन्य बाइक का पहिया उनके सीने के ऊपर से गुजर गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रुपेश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक रुपेश गेंदले मुंगेली जिले के घुठेली के रहने वाले थे और बिलासपुर के मंगला क्षेत्र में रहते थे। वे मैग्नेटो मॉल के पास चाट–गुपचुप की दुकान चलाते थे। हादसे के समय वे सुबह अपनी बाइक से जिम जा रहे थे।
पुलिस ने कार चालक और हादसे में शामिल दूसरी बाइक की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।