
उदय सिंह
बिलासपुर – स्वर्गीय ऊषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित होने वाला बहुप्रतीक्षित विनीत कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष और भी भव्य स्वरूप में दिखने वाला है। 28 दिसंबर से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलने वाली यह प्रतियोगिता अब 11 लाख रुपये की इनामी राशि के साथ देश की सबसे बड़ी लाइट वेट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बन गई है। 11 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। विनीत कप न केवल बिलासपुर बल्कि समूचे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। आईपीएल की तर्ज पर भव्य व्यवस्थाओं, शानदार उद्घाटन, आतिशबाजी और लाइव प्रसारण के साथ होने वाले इस आयोजन में हर साल देश के विभिन्न राज्यों के टीमें भी हिस्सा ले चुकी हैं। आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी निक्कू ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपनी स्वर्गीय माता की स्मृति में यह प्रतियोगिता लगातार 13 वर्षों से कराई जा रही है। इस बार प्रथम पुरस्कार 11 लाख 11 हजार 111 रुपये एवं ट्रॉफी, जबकि मैन ऑफ द सीरीज को बुलेट मोटरसाइकिल दी जाएगी। कुल 32 टीमों को टूर्नामेंट में प्रवेश मिलेगा, जिसके लिए 40 हजार रुपये एंट्री फीस निर्धारित की गई है।

टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। लीग मैच 10 ओवर, सेमीफाइनल 12 ओवर और फाइनल 14 ओवर का होगा। आयोजन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने लाइव प्रसारण और थर्ड अंपायर की व्यवस्था रहेगी। महाराष्ट्र की टीम tenniscricket.in अपने वैनिटी वैन के साथ लाइव कवरेज करेगी। दर्शकों के मनोरंजन के लिए चियर लीडर्स और आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था भी रहेगी। क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला की मांग पर डिप्टी सीएम एवं खेल मंत्री अरुण साव द्वारा घोषित फ्लड लाइट इस वर्ष से मैदान में स्थापित हो चुकी है, जिसका लाभ सभी टीमों को मिलेगा। आयोजन समिति बाहरी टीमों के ठहरने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी उठाएगी। ईशान भंडारी के अनुसार, इस टूर्नामेंट का उद्देश्य अधिक से अधिक खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है।