बिलासपुर

पुलिस ने एक माह पुरानी अधजली लाश की गुत्थी सुलझाई…तिफरा सब्जी मंडी के पास मिली थी संदिग्ध लाश…दो आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – थाना सिरगिटटी क्षेत्र में एक माह पूर्व सब्ज़ी मंडी रोड तिफरा के पास होटल ग्रैण्ड लोटस के पीछे झाड़ियों में मिली अधजली लाश की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। तकनीकी विश्लेषण, टावर डंप, स्थानीय सूचनाओं और सटीक पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान के साथ-साथ घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले को अपराध क्रमांक 692/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत दर्ज किया था। घटना 07 नवंबर 2025 की है, जब होटल ग्रैण्ड लोटस के पीछे एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव मिला था। मृतक की पहचान न होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर व्यापक स्तर पर इश्तहार जारी किए। राज्य के सभी जिलों एवं थाना क्षेत्रों की गुम इंसान रिपोर्टों से शव का मिलान करवाया गया। इसी दौरान तकनीकी जांच में एक मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क हुआ और शव की पहचान गोपाल पिता मुन्ना कोल उम्र 26 वर्ष निवासी सेमिया नेवारी, थाना जुगैल, जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई।

पहचान होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों तक पहुँचने के लिए बहुआयामी जांच प्रारंभ की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में थाना सिरगिटटी, सिविल लाइन, सरकंडा, तारबाहर, ACCU और सायबर सेल की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने आसपास के CCTV फुटेज की पुन: जांच, मुखबिरों से मिली सूचनाओं तथा स्थानीय गतिविधियों के आधार पर दो संदिग्धों को चिह्नित किया। जांच में स्पष्ट हुआ कि मृतक गोपाल घटना की रात सब्ज़ी मंडी रोड किनारे बैठकर शराब पी रहा था। उसी समय आरोपी अरुण दास मानिकपुरी पिता सुम्मत दास मानिकपुरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी अभिलाषा परिसर तिफरा (स्थायी पता – बड़े भटली थाना जरहागांव, मुंगेली) और धनेश लोधी उर्फ राजू पिता सिद्वराम लोधी, उम्र 34 वर्ष, निवासी यातायात नगर वार्ड नं. 08 तिफरा भी वहां पहुंचे थे। शराब पीने के दौरान मृतक और आरोपी धनेश के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर मृतक के साथ मारपीट की। पास में रखे पत्थर से सिर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना छिपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने मृतक के कपड़ों और शव को जला दिया। लगातार निगरानी और पूछताछ में दोनों आरोपी पुलिस के शक के दायरे में आए। हिरासत में लेकर सघन पूछताछ करने पर दोनों ने अपराध स्वीकृत किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...