
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के व्यापारियों को लंबे समय से चूना लगा रहा शातिर ठगबाज आखिरकार पकड़ में आ गया। अलग-अलग दुकानों से फर्जी चेक के जरिए लाखों रुपए का सामान लेने वाले युवक उज्जवल विश्वास को बुधवार की शाम व्यापारियों ने रंगे हाथों पकड़कर तारबाहर थाने के हवाले कर दिया। आरोपी की ठगी का तरीका इतना चालाक था कि कई व्यापारी भरोसे में आकर उसे माल सप्लाई कर चुके थे। जयरामनगर के व्यापारी हरदीप सिंह ने बताया कि उनकी ‘दीप ट्रेडर्स’ नामक प्लाई और पुट्टी की दुकान है। कुछ सप्ताह पहले उज्जवल उनकी दुकान पर आया और करीब तीन लाख रुपए का सामान लेकर चेक थमा दिया। उस दिन बैंक की छुट्टी होने से व्यापारी ने चेक क्लियर होने की प्रतीक्षा की, पर युवक भरोसा जीतकर दोबारा दुकान पहुंच गया। तीन बार में आरोपी ने कुल 9 लाख 60 हजार रुपए का माल ले लिया। जब चेक बैंक में लगाए गए तो सभी फर्जी निकले।

इसी तरह दीपक पमनानी की दुकान से भी युवक ने 90 हजार रुपए का सामान लेकर फर्जी चेक दिया। लगातार सामने आ रही ठगी की घटनाओं के बाद व्यापारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और युवक की तलाश शुरू की। इस दौरान पता चला कि आरोपी ने न केवल बिलासपुर बल्कि कोरबा सहित अन्य जिलों में भी इसी तरह की ठगी की कोशिश की है। तलाश के दौरान बुधवार शाम सूचना मिली कि युवक एक और व्यापारी को ठगने के प्रयास में है। इस पर कई व्यापारी मौके पर पहुंचे और उसे दबोच लिया। आरोपी को तारबाहर थाने में सौंपे जाने के बाद कई पीड़ित व्यापारी भी शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए। पुलिस ने विभिन्न दुकानदारों से मिले फर्जी चेक और शिकायतों को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद अब अन्य पीड़ित व्यापारीयो के भी सामने आने की संभावनाएं हैं।