
जुगनू तंबोली
रतनपुर – धान उपार्जन केंद्र रतनपुर में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किसान जन चौपाल का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। चौपाल में किसानों ने धान खरीदी प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार शिल्पा भगत, पटवारी दिलीप परस्ते, जिला सहकारी बैंक मैनेजर, मंडी प्रबंधक राकेश श्रीवास, रवि चित्रकार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने शिकायत की कि इस वर्ष एग्रिस्टेक पंजीयन में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं, कहीं रकबा कम कर दिया गया है तो कहीं टोकन काटने में तकनीकी बाधाएं लगातार सामने आ रही हैं।

किसानों का कहना है कि 70 प्रतिशत टोकन उन्हें स्वयं ऑनलाइन ही काटना है, पर सर्वर की समस्या के कारण यह सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। इसके अलावा कांग्रेस सरकार के समय रतनपुर केंद्र में प्रतिदिन 2300 क्विंटल धान खरीदा जाता था, जबकि वर्तमान में इसे घटाकर मात्र 1100 क्विंटल कर दिया गया है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि साय सरकार की धान खरीदी नीतियां अस्पष्ट हैं और किसानों को अनावश्यक नियमों में उलझाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने महासमुंद जिले की उस घटना का उल्लेख किया, जहां टोकन न मिलने से एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कांग्रेस पार्टी सभी उपार्जन केंद्रों पर निगरानी समिति सक्रिय रखे हुए है, जो किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाने में जुटी है। चौपाल में उपस्थित किसानों की कई समस्याओं का तहसीलदार ने मौके पर ही निराकरण किया, जिससे किसानों में राहत देखी गई। बाकी मामलों पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र में धान खरीदी मुद्दे पर सरकार का घेराव किया जाएगा और किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदने तथा उन्हें उचित मूल्य दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी।