रतनपुर

रतनपुर में किसान जन चौपाल : धान खरीदी में अव्यवस्था पर भड़के विधायक अटल, कहा विधानसभा में सरकार का करेंगे घेराव,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – धान उपार्जन केंद्र रतनपुर में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किसान जन चौपाल का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। चौपाल में किसानों ने धान खरीदी प्रक्रिया में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार शिल्पा भगत, पटवारी दिलीप परस्ते, जिला सहकारी बैंक मैनेजर, मंडी प्रबंधक राकेश श्रीवास, रवि चित्रकार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने शिकायत की कि इस वर्ष एग्रिस्टेक पंजीयन में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं, कहीं रकबा कम कर दिया गया है तो कहीं टोकन काटने में तकनीकी बाधाएं लगातार सामने आ रही हैं।

किसानों का कहना है कि 70 प्रतिशत टोकन उन्हें स्वयं ऑनलाइन ही काटना है, पर सर्वर की समस्या के कारण यह सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। इसके अलावा कांग्रेस सरकार के समय रतनपुर केंद्र में प्रतिदिन 2300 क्विंटल धान खरीदा जाता था, जबकि वर्तमान में इसे घटाकर मात्र 1100 क्विंटल कर दिया गया है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि साय सरकार की धान खरीदी नीतियां अस्पष्ट हैं और किसानों को अनावश्यक नियमों में उलझाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने महासमुंद जिले की उस घटना का उल्लेख किया, जहां टोकन न मिलने से एक किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कांग्रेस पार्टी सभी उपार्जन केंद्रों पर निगरानी समिति सक्रिय रखे हुए है, जो किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाने में जुटी है। चौपाल में उपस्थित किसानों की कई समस्याओं का तहसीलदार ने मौके पर ही निराकरण किया, जिससे किसानों में राहत देखी गई। बाकी मामलों पर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र में धान खरीदी मुद्दे पर सरकार का घेराव किया जाएगा और किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदने तथा उन्हें उचित मूल्य दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Letest
घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ... मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी...फर्जी एंट्री कर 920 क्विंटल धान की खरीदी, प्राधिकृत अध... रतनपुर में किसान जन चौपाल : धान खरीदी में अव्यवस्था पर भड़के विधायक अटल, कहा विधानसभा में सरकार का क... वन पट्टाधारी किसानों के लिए धान खरीदी प्रक्रिया बनी मुसीबत... समितियों में नही हो रही खरीदी, बाहर बे...