
राजेश सेठ ने देश में बढ़ती बेरोजगारी, समाज में भय और भ्रम के वातावरण से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र में कांग्रेस का नेतृत्व होने की वकालत की

बिलासपुर आलोक अग्रवाल
ऐसी खबर आ रही थी कि बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के बीच सब कुछ ठीक नहीं जा रहा लेकिन पिछले दिनों इन खबरों पर विराम लगाते हुए खुद अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर विधानसभा की जिम्मेदारी शैलेश पांडे को दी जिसके बाद शैलेश पांडे बिलासपुर में चुनाव प्रचार अभियान को धार देने में जुट गए हैं इसी सिलसिले में उन्होंने बिलासपुर कांग्रेस पार्षद दल और पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की एक बैठक शहर के एक होटल में ली यहां नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शेख नजिरुद्दीन ,शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, रविंद्र सिंह समेत पार्टी के बड़े नेता शामिल रहे साथ ही भारतीय किसान कांग्रेस के नेता भी इस बैठक में पहुंचे थे जिन्होंने बंद कमरे में चुनाव प्रचार अभियान पर रणनीति तय की और अंतिम दिनों में वार्डों में पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया।

बिलासपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को जो बढ़त मिली थी उस बढ़त को कायम रखने के लिए यहां पुख्ता रणनीति तैयार की गई है। इधर बुधवार को आप सबकी अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सेठ ने अपनी पार्टी का समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को देने का ऐलान कर दिया। राजेश सेठ ने दावा किया कि आसपा के समर्थन से कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है और भाजपा के लिए चुनौतियां और कठिन हो गई है। राजेश सेठ ने देश में बढ़ती बेरोजगारी, समाज में भय और भ्रम के वातावरण से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र में कांग्रेस का नेतृत्व होने की वकालत की।