कोरबा

लापता युवक की चाकू से गोदकर हत्या, प्रेम प्रसंग में हत्या की संभावना…दो युवक हिरासत में

रमेश राजपूत

कोरबा – प्रेस प्रसंग में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है, जिसमें युवक की रक्तरंजित लाश मिलने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रेलवे साइडिंग और सीतामढ़ी क्षेत्र में तब हड़कंप मच गई जब यहां एक युवक की रक्तरंजित लाश मिली। युवक अपने घर से लापता था जिसकी तलाश परिजन और पुलिस द्वारा की जा रही थी। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत मोती सागर पारा निवासी 18 वर्षीय दीपेश शांडिल्य 8 जनवरी को शाम के वक्त हड़बड़ी में घर से निकल गया था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। देर रात तक दीपेश के वापस नहीं लौटने से चिंतित परिजन कोतवाली पहुंचे और पिता राजेश शांडिल्य ने सूचना दी। पुलिस द्वारा दीपेश के संबंध में पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की भी मदद से ज्ञात हुआ कि दीपेश के साथ अंतिम बार क्षेत्र के ही 2 लड़कों को साथ देखा गया था व कॉल लोकेशन भी ट्रेस हुआ। पुलिस ने सीतामढ़ी हटरी के पास के निवासी सनी ठाकुर और शनि मंदिर के पास के रहने वाले विजय यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में इन दोनों ने दीपेश की हत्या करना बताया। अब तक जो ज्ञात हुआ है उसके मुताबिक सनी ठाकुर और मृतक का विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर था। एक ही लड़की को दोनों पसंद करते थे और दीपेश के द्वारा उससे बातचीत करने पर सनी को ऐतराज था। इसी बात को लेकर छात्र दीपेश को बातचीत करने के लिए सनी ठाकुर ने बुलाया था और बात करते-करते रेलवे साइडिंग की ओर चले गए। यहां विवाद बढ़ने पर अपने पास रखे चाकू से सनी और विजय ने मिलकर दीपेश को चाकू से गोद डाला व झाड़ियों में लाश को फेंक दिया। इसके बाद चाकू को नहर में फेंक कर घर चले गए और खामोश थे। कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे जहां रेलवे साइडिंग के पास दीपेश की रक्तरंजित लाश मिली। उसके पीठ व पेट को चाकू से कई जगह गोद दिया गया था। हरकत में आई पुलिस द्वारा अपने मातहतों व गोताखोरों के सहयोग से नहर से चाकू की बरामदगी कराई जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ... मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी...फर्जी एंट्री कर 920 क्विंटल धान की खरीदी, प्राधिकृत अध... रतनपुर में किसान जन चौपाल : धान खरीदी में अव्यवस्था पर भड़के विधायक अटल, कहा विधानसभा में सरकार का क... वन पट्टाधारी किसानों के लिए धान खरीदी प्रक्रिया बनी मुसीबत... समितियों में नही हो रही खरीदी, बाहर बे...