
रमेश राजपूत
बिलासपुर – प्रहार अभियान के तहत अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देशों के बाद बेलगहना पुलिस ने शुक्रवार तड़के जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नुपुर उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस टीम ने ग्राम बहेरामुड़ा के शासकीय स्कूल के पीछे घेराबंदी कर छापा मारा। ताश से काट-पत्ती नामक जुआ खेल रहे छह जुआरियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में सुनील पेन्द्रो, शनि केवट, समारू मेश्राम, सुनील कुमार कांशीपुरी, लक्ष्मण सिंह उईके सभी निवासी बहेरामुड़ा चौकी बेलगहना थाना कोटा, तथा श्रवण कुमार खुसरो निवासी लहंगाभाठा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 13,840 रुपये नगद, 52 पत्ती ताश, एक बोरी फटटी, और एक एलईडी टॉर्च बरामद की है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।