
उदय सिंह
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका अरपा विहार में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के भीतर अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध स्थिति में मिला। मृतक की पहचान शंभू साहू के रूप में हुई है, जो आदतन शराब का सेवन करता था। परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर में चोट के निशान पाए गए, जिससे उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना स्थल की परिस्थिति को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जाता है कि शंभू साहू के अक्सर नशे की हालत में नीचे गिर जाने की घटनाएं भी हो चुकी थीं।

फिलहाल पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे संदिग्ध मौत मानकर आगे की जांच कर रही है। मोपका और आसपास के क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है, ताकि मौत की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह दुर्घटना है, खुदकुशी या कुछ और पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।