
रमेश राजपूत
बलौदाबाजार– जिले के गिधौरी टुण्ड्रा थाना अंतर्गत वैध योग्यता एवं अधिकारिता के बिना लापरवाहीपूर्वक इलाज करने से एक महिला की मृत्यु के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला संस्कार हॉस्पिटल, कटगी से जुड़ा है, जहां बिना आवश्यक मेडिकल डिग्री और पंजीकरण के इलाज किए जाने का गंभीर खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि संस्कार हॉस्पिटल कटगी का संचालन जोहित राम साहू 40 वर्ष निवासी बिल्हा, जिला बिलासपुर द्वारा किया जा रहा था। अस्पताल में किसी भी पंजीकृत डॉक्टर की विधिवत नियुक्ति नहीं की गई थी। इसके बावजूद अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जो स्पष्ट रूप से नियमों और कानूनों का उल्लंघन है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि दुखित राम साहू 28 वर्ष निवासी ग्राम खैरा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर द्वारा अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, जबकि उसकी शैक्षणिक योग्यता केवल 12वीं पास है। उसके पास किसी भी प्रकार की वैध मेडिकल डिग्री या इलाज करने की अनुमति नहीं थी। आरोप है कि इसी लापरवाहीपूर्वक और अवैध इलाज के कारण एक महिला की हालत बिगड़ी और अंततः उसकी मृत्यु हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस प्रकरण में अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और संभावित ठिकानों पर तलाश जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इलाज के लिए केवल पंजीकृत और मान्यता प्राप्त चिकित्सकों एवं अस्पतालों का ही चयन करें, ताकि इस प्रकार की दुखद घटनाओं से बचा जा सके। मामले की विवेचना आगे भी जारी है।