
उदय सिंह
बिलासपुर – कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हैप्पी स्ट्रीट में रविवार रात एक कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से धुंआ निकलते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को भी आगजनी की जानकारी दी गई। कोतवाली पुलिस ने हालात की गंभीरता को देखते हुए बिना देर किए कार्रवाई शुरू की। दुकान में ताला लगे होने और संचालक की जानकारी आसपास के लोगों को न होने के कारण पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया। आग की लपटें बढ़ने से आसपास की दुकानों को खतरा उत्पन्न हो गया था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से बड़ी घटना टल गई।
कोतवाली टीआई देवेश राठौर ने बताया कि हैप्पी स्ट्रीट स्थित उक्त दुकान एक फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाले व्यक्ति ने किराए पर ली थी। वह दिन में फेरी लगाकर कपड़े बेचता था और रात में सारा सामान दुकान में रख देता था। रविवार को वह संडे मार्केट में कपड़े बेचने गया था और रात में दुकान बंद कर चला गया। रात करीब 10 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से धुंआ निकलते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन व्यवसायियों ने असामाजिक तत्वों की हरकतों से आगजनी की आशंका व्यक्त की है, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखे लाखों के कपड़ों को नुकसान पहुँचने से व्यवसायी को भारी आर्थिक झटका जरूर लगा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।