
डेस्क

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में आज मध्य क्षेत्र आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, कोटा विधायक रेणु जोगी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि प्राधिकरण से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्ताव 5 जुलाई तक जमा कर दें। विकास कार्यों के 10 लाख रुपये से अधिक राशि के प्रस्ताव शासन को पूर्व अनुमति के लिये भेजे जाएंगे। प्राधिकरण की बैठक में संशोधित नियमानुसार स्वास्थ्य सेवाएं अन्तर्गत पोषण, एंबुलेंस क्रय, दवाईयों का क्रय, एंबुलेंस के परिचालन एवं रखरखाव, स्वास्थय भवन मरम्मत, पेयजल व्यवस्था, जल संरक्षण, लघु एवं सूक्ष्म सिंचाई योजनाएं, पशु सेवाएं, चारा उत्पादन, पशुओं का टीकाकरण, जैविक खाद का उत्पादन एवं उपयोग को बढ़ावा, कौशल उन्नयन, सौर उपकरणों का क्रय, सांस्कृतिक, पुरातत्विक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का रख-रखाव से संबंधित प्रस्ताव जमा करने पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि उपरोक्त के अतिरिक्त यदि स्थानीय समुदाय की मांग अनुसार अन्य कार्य लिया जाना हो तो उसका अनुमोदन शासन से कराया जा सकता है।