बेलतरा

परेशानी: बिजली खपत बढ़ी, लोड शेडिंग की समस्या, कर्रा पंचायत में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे लाइट बंद

उमलेश जायसवाल

बेलतरा: — लगातार कई दिनों से अंचल में वर्षा के अभाव में बिजली खपत बढ़ जाने से ग्राम पंचायत कर्रा में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे लाइट बंद के कारण सिंचाई साधन का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। वर्षा नही होने के साथ – साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की शुरुआत हो गई है। बेलतरा सब स्टेशन से जुड़े करीब 30 गांवों के लगभग 12 हजार उपभोक्ता और 2 हजार पम्प जाली सब स्टेशन से जुड़े हुए है। जहा सिर्फ कर्रा ग्राम को छोड़कर सभी ग्रामों में सिचाई पावर पम्प के लिए अलग से केबलिंग किया गया है। सिर्फ कर्रा गांव के बस्ती का लाइन और पावर पम्प का लाइन एक ही है चुकी बढ़ती बिजली खपत और लोड शेडिंग की समस्या के चलते पावर पम्प को 4 से 5 घंटे बंद करने का आदेश है, जिसके कारण ग्राम कर्रा में पावर पम्प के साथ साथ बस्ती का भी लाइट बंद करना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ता है।सबसे बड़ी समस्या लोड शेडिंग की बनी हुई है।

बिजली कंपनी द्वारा बिजली खपत को देखते हुए भार क्षमता बढ़ाने की तैयारी ही नहीं की गई थी। लगातार बारिश नहीं होने के कारण सिंचाई के नाम पर पावर पंप के चालू हो जाने के बाद बिजली की खपत अत्यधिक बढ़ गई है। वहीं लगातार बारिश नहीं होने के कारण गर्मी के चलते पंखा-कूलर व एयर कंडीशन भी घर-घर चल रहे हैं। बिजली कंपनी के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि लोड शेडिंग के साथ ही साथ खपत बढ़ जाने तथा सिंचाई के नाम पर पावर पंप एक साथ चालू हो जाने के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है। साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए सभी उपयंत्री को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं व जांच करने कहा गया है।ग्राम कर्रा के सरपंच, उप सरपंच सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने लिखित शिकायत करते हुए चेतावनी दी है कि यदि 07 दिवस के भीतर बिजली सुधार नही किया गया तो हम आन्दोलन के लिए तैयार है क्योकि समस्या को नहीं सुना जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...