बिलासपुर

गांव से छुट्टी मनाकर लौट रहे सीआरपीएफ जवान की लालखदान ओवरब्रिज के पास सड़क हादसे में मौत…साथी घायल

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालखदान ओवरब्रिज के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार परिचित गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान कोरबा जिले के हरदीबाजार अंतर्गत जोरहाडबरी निवासी मनीष कुमार आदिले के रूप में हुई है। वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में जवान थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी।

कुछ दिन पहले वे छुट्टियों पर अपने गृहग्राम आए थे। मनीष का एक मकान बिलासपुर में भी है, जहां उनका परिवार निवास करता है।गुरुवार को मनीष कुमार आदिले बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर अपने गृहग्राम गए थे। जयंती कार्यक्रम के बाद देर रात वे अपने परिचित उदय पाल ओगरे के साथ बाइक से बिलासपुर लौट रहे थे। रात करीब तीन बजे जब वे लालखदान ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े।

मनीष के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उदय पाल ओगरे को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिन्हें लेकर परिजन गृहग्राम रवाना हुए, जहां अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और दुर्घटनाकारित वाहन की पहचान कर चालक की तलाश में जुटी हुई है। इस घटना से जवान के परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

error: Content is protected !!
Letest
जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ... रतनपुर: अवैध धान खरीदी-बिक्री पर 150 कट्टी धान सहित माजदा वाहन जब्त...पुलिस ने की नाकेबंदी