
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – इंस्टाग्राम से दोस्ती कर दैहिक शोषण का षडयंत्र रचने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि सोनपुरी बेलगहना निवासी अरूण कुमार भानू से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम में हुई। काफी दिनों तक फोन में बात हुई। उसके बाद बातचीत के दौरान 09.09.2024 को आरोपी अरूण ने जबरन अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर सरकण्डा क्षेत्र के सुनसान ईलाके में लेकर आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया, और विडियो बनाकर रख लिया। जिसके बाद अपने द्वारा बनाए गए षडयंत्र को अमल में लाकर आरोपी प्रार्थिया को लगातार ब्लैकमैल कर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। जब प्रार्थीया ने आरोपी से शादी करने को कहा तो उसने प्रार्थियां के साथ मारपीट कर गाली गलौच कर भगा दिया। जिसके बाद प्रार्थिया ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा – 69, 296, 115(2), 351(2), 69 बीएनएस, 67, 67(ए)आई.टी .एक्ट तहत मामला दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।