
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के सकरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्राम अमेरी स्थित तालाब में एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में तैरती हुई मिली। तालाब में शव देखे जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी जानकारी सकरी थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतका की पहचान ग्राम अमेरी के सतनाम नगर निवासी चंद्रकली कुर्रे पति सुभाष कुर्रे उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का शव तालाब में औंधे मुंह पानी में डूबा हुआ मिला,

जिससे उसकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मौत हादसे में डूबने से हुई है या इसके पीछे किसी तरह की आपराधिक घटना है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मृतका के परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा सके।