तखतपुर

तखतपुर:- युवक का अपहरण कर की गई बेरहमी से पिटाई… उपचार से पहले हुई मौत, मामले से मचा हड़कंप

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों द्वारा 20 वर्षीय युवक का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार से पहले ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरेला, वार्ड क्रमांक 13 निवासी 20 वर्षीय राजकुमार धुरी को 26 दिसंबर की दोपहर लगभग 3 बजे चार से पांच युवक कार में आए और पंजाब बैंक के पास से उसे जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शाम करीब 6 बजे आरोपी घायल अवस्था में राजकुमार को उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए।

जब परिजनों ने राजकुमार को देखा तो वह असहनीय दर्द से कराह रहा था। तत्काल उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनील हंसराज ने जांच के दौरान युवक के शरीर पर जगह-जगह डंडे से मारपीट के गंभीर निशान पाए।

मृतक के पिता बेनीराम ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से राजकुमार का लगभग एक वर्ष पूर्व विवाद हुआ था और संभवतः उसी रंजिश के चलते उसका अपहरण कर पिटाई की गई। उन्होंने बताया कि राजकुमार चिल्हाटी में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और बैंक संबंधी कार्य से घर आया हुआ था।

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद वे जरहागांव थाना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय उन्हें लौटा दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी और परिजन थाने आए थे, लेकिन बिना रिपोर्ट दर्ज कराए चले गए। पुलिस परिजनों के बयान लेकर जांच कर रही है और जांच उपरांत विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर:- युवक का अपहरण कर की गई बेरहमी से पिटाई... उपचार से पहले हुई मौत, मामले से मचा हड़कंप जांजगीर-चाम्पा: घरेलू हिंसा और दूसरी शादी के आरोप में आरक्षक निलंबित...एसपी विजय पांडेय ने की सख्त क... आवास का पैसा दिलाने का झांसा देकर मजदूर महिला से ठगी...अज्ञात आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प...