पचपेड़ी

पचपेड़ी: भटचौरा सरपंच प्रतिनिधि की उपसरपंच ने की पिटाई…पंचायत बैठक में वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद,

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटचौरा में पंचायत बैठक के बाद सरपंच प्रतिनिधि के साथ गाली-गलौच एवं मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश कुमार पटेल, निवासी ग्राम भटचौरा (हाई स्कूल के पास), ग्राम भटचौरा के सरपंच प्रतिनिधि हैं। उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि दिनांक 26 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे ग्राम पंचायत भटचौरा में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के समापन के बाद वे करीब 2:45 बजे ग्राम भटचौरा स्थित हाई स्कूल पहुंचे, जहां शौचालय के मरम्मत एवं निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा था।

इसी दौरान गांव का ही निवासी रंजीत कुर्रे वहां पहुंचा और ग्राम सभा की बैठक को लेकर सवाल करने लगा। प्रार्थी द्वारा बैठक समाप्त होने की जानकारी देने पर आरोपी ने नाराज होकर अपशब्द कहने शुरू कर दिए। आरोप है कि रंजीत कुर्रे ने तुम कौन होते हो मेरे अनुपस्थिति में बैठक लेने वाले कहते हुए मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। जब प्रार्थी ने गाली-गलौच से मना किया तो आरोपी ने हाथ-मुक्कों से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान सुरेश कुमार पटेल के नाक और सीने में चोट आई, जिससे उन्हें दर्द हो रहा है। घटना को मौके पर मौजूद राहुल गायकवाड और योग्या यादव ने देखा-सुना और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी रंजीत कुर्रे के खिलाफ धारा 115(2), 296 एवं 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी: भटचौरा सरपंच प्रतिनिधि की उपसरपंच ने की पिटाई...पंचायत बैठक में वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद, पार्टनरशिप में हाईवा लेने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की ठगी का मामला...पीड़िता को पड़ोसी ने लगाया चूना... तखतपुर:- युवक का अपहरण कर की गई बेरहमी से पिटाई... उपचार से पहले हुई मौत, मामले से मचा हड़कंप जांजगीर-चाम्पा: घरेलू हिंसा और दूसरी शादी के आरोप में आरक्षक निलंबित...एसपी विजय पांडेय ने की सख्त क... आवास का पैसा दिलाने का झांसा देकर मजदूर महिला से ठगी...अज्ञात आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार