
रमेश राजपूत
रायगढ़ – फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना में रायगढ़ पुलिस को 48 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने सघन सर्च अभियान चलाकर चोरी गई तिजोरी को बंद हालत में बरामद किया है। त्वरित कार्रवाई से न केवल चोरी का माल सुरक्षित मिला, बल्कि आमजन में पुलिस की सक्रियता को लेकर विश्वास भी मजबूत हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतरारोड क्षेत्र अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर 19 में रहने वाले व्यवसायी आलोक अग्रवाल के घर 27 दिसंबर को चोरी की वारदात हुई थी।

आलोक अग्रवाल निजी कार्य से रायपुर गए हुए थे। 29 दिसंबर को घर की बाई द्वारा मुख्य दरवाजा अंदर से बंद होने और संदिग्ध स्थिति की सूचना देने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां बेडरूम की ग्रिल और ताले टूटे मिले तथा घर का सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उनके बड़े भाई गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट पर थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 505/2028, धारा 331(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, डीएसपी सुशांतो बनर्जी सहित थाना प्रभारी, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के दिशा-निर्देशन में आज सुबह न्यू अग्रोहा धाम भवन के पीछे झाड़ियों में सर्चिंग के दौरान चोरी गई तिजोरी बरामद की गई। प्रार्थी और परिजनों की उपस्थिति में तिजोरी खुलवाने पर 27 तोला सोने के जेवरात, चांदी के आभूषण और 64 हजार रुपये नकद बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत लगभग 25.64 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस द्वारा शेष चोरी गए सामान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा संदिग्धों से पूछताछ जारी है। तिजोरी की बरामदगी में थाना कोतरारोड पुलिस और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। इस त्वरित सफलता पर प्रार्थी पक्ष ने रायगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया है।